यातायात,जागरूकता,अभियान के दौरान थाना यातायात,ब्यावरा, द्वारा हेलमेट पहनकर चलने वालों को फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया और समझाईश दी गई,

0

यातायात,जागरूकता,अभियान के दौरान थाना यातायात,ब्यावरा, द्वारा हेलमेट पहनकर चलने वालों को फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया और समझाईश दी गई,


थाना यातायात ब्यावरा
जिला मुख्यालय राजगढ़
दिनाक— 23/08/2023

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा संचालित यातायात जागरूकता अभियान के दौरान राजगढ़ पुलिस द्वारा नवाचार करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वालों का स्वागत किया जा रहा है एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाईश के साथ चालान काटे जा रहे है l

*1. फूलमाला पहना कर स्वागत*
अभियान के दौरान थाना यातायात ब्यावरा द्वारा हेलमेट पहनकर चलने वालों को फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया और समझाईश दी गई कि रिश्तेदार एवं साथियों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करें l

*2. निशुल्क हेलमेट वितरण*
हेलमेट की महात्वता को बढ़ाने के लिए एवं स्याम वा दूसरों के जीवन के प्रति संवेदनशील को समझाने के लिए चैकिंग के दौरान थाना यातायत द्वारा निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए एवं लोगों को शपथ दिलाकर यातायत नियमों को पालन करने के समझाया गया l

*3. अपील*
*जिला पुलिस राजगढ़ जिले के सभी नागरिकों से अपील करता है कि वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित दस्तावेज वाहन बीमा, वाहन रजिस्ट्रेशन, लायसेंस, वाहन परमिट वा प्रदूषण कार्ड आवश्यकरूप से सॉफ्ट या हार्ड कॉपी में साथ में रखें वा मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें एवं चैकिंग के दौरान पुलिस से बहस करने से बचे क्योंकि आप पोलिस से तो बहस कर सकते है पर यमराज से नहींl*
*यातायत नियमों का पालन करते हुए सीमित रफ्तार में वाहन चलाए एवं अपनी और दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित करें l*

Helmet gifts traffic police station
Leave A Reply

Your email address will not be published.