पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

0


जिला मुख्यालय राजगढ़ *पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण* *जिले में पदस्थ 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के अधिकारी व कर्मचारियों की जिला अस्पताल में कराई गई स्वास्थ्य जांचें* पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रवैया अपनाते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने हेतु समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे) के मार्गदर्शन में दिनांक 11 एवं 12/01/2024 को चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल राजगढ़ में 45 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, जिले के समस्त थाना/ कार्यालय में पदस्थ ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों को जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है। उन सभी का जिला अस्पताल राजगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। निर्देशानुसार 45 वर्ष के अधिक उम्र के पुलिस कर्मियों का शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कार्डियो हेतु ecg कराया गया, साथ ही स्वाथ्य में सुधार हेतु उन्हें उचित प्राथमिक उपचार एवं दवाइयां भी प्रदाय की गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.