राजस्थान में. जैसलमेर समेत आठ जिलों में बरसात हुई; बाड़मेर में पोलिंग पार्टियां भीगीं
राजस्थान में. जैसलमेर समेत आठ जिलों में बरसात हुई; बाड़मेर में पोलिंग पार्टियां भीगीं
राजस्थान में ओलावृष्टि, आज 9 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान
जैसलमेर में ओले गिरने के कारण आसपास के इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। –
जैसलमेर में ओले गिरने के कारण आसपास के इलाकों में ठंडक बढ़ गई है।
राजस्थान में शनिवार देर शाम से मौसम में बदलाव आ गया है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश जिलों में कल देर शाम कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम में आए इस बदलाव से रात का मिनिमम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर 27 नवंबर तक प्रदेश में रहेगा और 28 नवंबर से मौसम साफ होने के साथ सर्दी तेज होने लगेगी।
आज सुबह भी जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर के कुछ एरिया में ओले भी गिरे। जयपुर में आज सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहे। यहां आज रात का मिनिमम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बाड़मेर में सुबह करीब 5 बजे मौसम अचानक बदल गया। मेघगर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई।
बाड़मेर में सुबह करीब 5 बजे मौसम अचानक बदल गया। मेघगर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई।
तापमान गिरने से सुबह-शाम की सर्दी कम हुई
राजस्थान में एक्टिव हुए इस सिस्टम के कारण सुबह-शाम के तापमान में गिरावट हुई, जिससे यहां सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है। जोधपुर, बीकानेर में रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा समेत अन्य शहरों में भी रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया।राजस्थान में इसलिए बदला मौसम
उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इसके अलावा अरब सागर से एक ट्रफ लाइन आ रही है। जिस पर गुजरात- महाराष्ट्र सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इससे मोइश्चर फीड ज्यादा होने के कारण बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर एरिया में बारिश और ओले गिरे। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
राजस्थान में इसलिए बदला मौसम
उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इसके अलावा अरब सागर से एक ट्रफ लाइन आ रही है। जिस पर गुजरात- महाराष्ट्र सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। इससे मोइश्चर फीड ज्यादा होने के कारण बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर एरिया में बारिश और ओले गिरे। इस सिस्टम के कारण राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
राजस्थान बाड़मेर में मतदान करवाकर पहुंची पोलिंग पार्टियों के कर्मचारी बारिश से बेचने के लिए टेबल के नीचे बैठ गए तो कुछ ने कुर्सियों सिर पर रख ली।
बाड़मेर में मतदान करवाकर पहुंची पोलिंग पार्टियों के कर्मचारी बारिश से बेचने के लिए टेबल के नीचे बैठ गए तो कुछ ने कुर्सियों सिर पर रख ली।
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज बाड़मेर, जालोर, पाली, राजसमंद, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर, गंगानगर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
बाड़मेर के पास सेड़वा उपखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों बकरियों की मौत हो गई।
बाड़मेर के पास सेड़वा उपखण्ड में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों बकरियों की मौत हो गई।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 26.9 16.7
बाड़मेर 30.7 14.7
भीलवाड़ा 28 13.8
बीकानेर 28 17.6
चित्तौड़गढ़ 27.6 12.8
चूरू 26.6 13.2
जयपुर 26.5 15.9
जैसलमेर 27.5 16
जोधपुर 29.8 17.8
कोटा 28.6 14.1
पिलानी 27.2 12.8
सीकर 27.5 14.6
गंगानगर 26.5 12.2
उदयपुर 27.3 13.8