जिले के थाना भोजपुर पुलिस टीम को मिली सफलता

0

जिले के थाना भोजपुर पुलिस टीम को मिली सफलता*
*7 वर्ष पुराने वर्ष 2017 के धारा 435,294,323,506,384,34 IPC  के प्रकरण में 2000 रूपये के इनामी  घटना दिनांक से ही फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज मीना (भापुसे) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी खिलचीपुर  श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना भोजपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.03.2024 को मुखविर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना भोजपुर के अपराध क्रमांक 117/2017 धारा 435,294,323,506,384,34 आईपीसी के अपराध में आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  2000 हजार रूपये इनाम की उद्घोषणा की गई थी पुलिस की गिरप्त से बचकर फरारी काट  रहा जिसकी दिनांक 09.03.2024 को  मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की आरोपी लाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति तंवर उम्र 35 साल निवासी ग्राम बादरी ,थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ का अपने गांव मैं होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर फरार वारंटी को हमराह बल की मदद से पकड़ कर मौके पर गिरफ्तारी पांचनामा तैयार कर गिरफ्तार किया गया बाद वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

            इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर श्री सुनील केवट के नेतृत्व में  फरार इनामी आरोपी को पकड़ने  में चौकी प्रभारी पपडेल उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक 594 जयप्रकाश चक्रवर्ती, सैनिक 218 कैलाश चंद्र, का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.