पंडित श्री देवकीनंदन ठाकुर जी कथा वाचक की कथा कस्बा छापीहेड़ा थाना यातायात ब्यावरा राजगढ़
पंडित श्री देवकीनंदन ठाकुर जी कथा वाचक की कथा कस्बा छापीहेड़ा दिनांक 17/12/2023 से 23/12/2023 तक होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रातः 10:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक कस्बा छापीहेड़ा से जाने एवं आने वाले वाहनों का रूट निम्न अनुसार डायवर्ट किया जायेगा।
छापीहेड़ा से जीरापुर मार्ग को डायवर्ट किया जायेगा।
डायवर्सन प्वाइंट क्र – 1 खुजनेर/संडावता की ओर से आकर जीरापुर की ओर जाने वाले वाहनों को प्रातः 10:00 बजे से स्वयं 7:00 बजे तक रनारा जोड़ से होकर ग्राम जेतपुरा कला -जीरापुर मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
डायवर्सन प्वाइंट क्र – 2 जीरापुर से खुजनेर/ संडावता की ओर जाने वाले वाहनों को प्रातः 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक जैतपुरा कलां जोड़ से डायवर्ट कर छापीहेड़ा / संडावता के मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
पार्किंग व्यवस्था :- कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था निम्न अनुसार रहेगी।
पार्किंग – 1 रामपुरिया जीन के अंदर एवं जीन के सामने जीरापुर रोड
पार्किंग- 2 रविंद्र कान्वेंट स्कूल जीरापुर रोड
पार्किंग- 3 वेयर हाउस के सामने जीरापुर रोड
पार्किंग- 4 हायर सेकेंडरी स्कूल संडावता रोड
पार्किंग- 5 थाने के पीछे मैदान
पार्किंग- 6 मोहन सोनी जी का जीन नलखेड़ा रोड
पार्किंग- 7 बालकिशन सोनी मैरिज गार्डन नटखेड़ा रोड