थाना पचोर जिला राजगढ पुलिस को मिली सफलता दिनांक 17.05.24
थाना पचोर पुलिस ने 1322000 रूपए का मशरूका किया जप्त.
चोरी गया मशरूका 24 घण्टे में किया जप्त व अज्ञात आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 16.05.24 को फरियादी धनराज राजोरे पिता मांगीलाल राजोरे उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 13 खटीक मोहल्ला पचोर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 13.05.24 को रात्रि करीबन 00:26 बजे करीबन कोई अज्ञात चोर शटर का ताला खोलकर वेयर हाउस में रखे लहसुन के 45 नायलोन के नीले रंग की जालीदार कट्टी में भरे हुए जिनका वजन करीबन 26 क्विंटल 10 किलो होगा जिनकी कुल कीमत 5,22,000 रूपए करीब होगी । जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) द्वारा जिले में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा एवं एसडीओपी महोदय सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक आकांक्षा शर्मा के नेतृत्व में उनि दिलीप सिंह राजपूत ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रासिद अंसारी उर्फ टाइगर उर्फ अईया पिता लतीफ अंसारी उम्र 21 साल निवासी चौकदार बाडी कमरदीपुरा थाना कोतवाली जिला शाजापुर के कब्जे से 10 कट्टे लहसुन, आरोपी नावेद खान पिता सरदार खान उम्र 23 साल नि. वासय नगर गिरवर रोड थाना लालघाटी जिला शाजापुर के कब्जे से 10 कट्टे लहसुन व आरोपी रितेश वर्मा पिता बाबूलाल वर्मा उम्र 22 साल निवासी इंदिरा कालोनी बिजली आफिस के पास बोडा के कब्जे से 10 कट्टे लहसुन के व अपचारी बालक निवासी बोडा के कब्जे से 15 कट्टे लहसुन के कीमती 5,22,000 रूपए व घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन क्र. MP42G2908 कीमती 8,00,000 रूपए की कुल कीमती 1322000 रूपए के मशरूका को समक्ष पंचान जप्त किया गया व आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक आकांक्षा शर्मा थाना प्रभारी पचोर, उनि दिलीप सिंह राजपूत, आरक्षक 715 राजकिशोर गुर्जर, आरक्षक 764 सतेन्द्र जाट, आरक्षक 224 गौरव गुर्जर, आरक्षक 798 सुनील सिंह राजावत की महत्व्पूर्ण भूमिका रही ।