शाजापुर,दीपावली,मिलन,के कार्यक्रम,में पेंंशनर साथियों का स्‍वागत कर सम्‍मान किया गया,

0

शाजापुर,दीपावली,मिलन,के कार्यक्रम,में पेंंशनर साथियों का स्‍वागत कर सम्‍मान किया

शाजापुर/ पेंशनर्स के संगठन में केन्द्र, राज्य, निकाय, बेंक और उपक्रम आदि विभागो से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को शामिल करके संगठित करने का जो कार्य वर्तमान टीम ने किया है, उसकी सराहना की जाना चाहिए। पेंशनर की पंचायत में शामिल पेंशनर्स बरगद के पेड से निकली त्रिवेणी की शाखा है, जो शक्तिशाली होकर कार्य करेगी।
उक्त बात पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय आदित्यनगर में स्थित निजी गार्डन में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पेंशनर एवं समाजसेवी सुभाष द्विवेदी ने बडी संख्या में उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रमेशचंद्र आर्य, एके शेषा, रामचंद्र पठारे, राजकुमार गुलाटी, रामदयाल शर्मा, हरिनारायण शर्मा, लक्ष्मी यादव कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा ने बताया कि पेंशनर्स पंचायत के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिएशन की सदस्यता गृहण करने वाले 12 पेंशनर्स का स्वागत किया गया, तथा 13 साथियों का जन्मदिवस माह नवम्बर में होने से उनको सम्मानित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विजय राजावत, लक्ष्मीकांत नागर, मानसिंह राणा, लक्ष्मीनाराण बैरागी, राधा मोहन शर्मा आदि थे। कार्यक्रम के दोरान 17 दिसम्बर को प्रस्तावित पेंशनर्स डे के आयोजन में समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पेंशनर्स को सम्मानित करने के लिए पेंशनर बद्रीप्रसाद सोराष्ट्रीय, सुभाष द्विवेदी, अवधेशकुमार शेषा ने अपने परिजन की स्मृति में उत्कृष्ट पेंशनर्स को पुरूस्कृत करने के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की।
उक्त पंचायत में पेंशनर्स को आमंत्रित करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में विधुत पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष केएल पांडे, देवेन्द्र पाठक, शंकरलाल शर्मा, मनोहरलाल श्रीवास्तव, सुनील जोशी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र चौहान तथा आभार प्रदर्शन मनोहरलाल राय ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.