दिनांक 5/1/24 शुक्रवार पंडित बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत अल्पकालीन बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस के तिवारी प्राचार्य , आर सी चौहान संयोजक स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना,डॉ. एस. एस. जामोद अर्थशास्त्र विभाग, प्रोफेसर हरेंद्र सिंह इतिहास विभाग, प्रोफेसर मीनू बागड़े विधि विभाग, प्रोफेसर गरीमा सिंह इतिहास विभाग, प्रोफेसर डॉ डी.आर.राठौर अंग्रेज़ी विभाग ,नवीन वर्मा संचालक कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसाइटी शाजापुर और डॉ.पंकज वर्मा मोजूद रहे। कार्यक्रम के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रोफेसर चौहान द्वारा दी गई। प्राचार्य महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए वर्तमान में बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है और इससे हम डिजिटल धोखाधडी से भी बच सकते है और साथ ही रोजगार से लगने में सहायक होता है।नवीन वर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर चर्चा की ओर छात्रों को इसकी महत्वता बताई। संचालन प्रोफेसर चौहान ने किया और आभार संस्था की और से नवीन वर्मा ने माना।