दिनांक 6/3/24 बुधवार  आदर्श नवीन नगर स्थित नवांकुर संस्था सोसाइटी शाजापुर

0

दिनांक 6/3/24 बुधवार  आदर्श नवीन नगर स्थित नवांकुर संस्था कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसाइटी शाजापुर के प्रशिक्षण केंद्र पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )और विधिक

दिनांक 6/3/24 बुधवार  आदर्श नवीन नगर स्थित नवांकुर संस्था कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसाइटी शाजापुर के प्रशिक्षण केंद्र पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )और विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से अंतराष्ट्रीय महीला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र  के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम  अध्यक्षता श्री राजेन्द्र देवड़ा


अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा की गई ,विशेष अतिथि डॉ स्वाति चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शाजापुर ,श्रीमती हर्षिता जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शाजापुर फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी शाजापुर, धीरेन्द्र कोरी डीडीएम नाबार्ड व सामाजिक कार्यकर्ता श्री मति जया मौजूद रहे।प्रशिक्षण के दौरान डीडीएम कोरी द्वारा महिलाओ को नाबार्ड की योजनाओं के बारे में बताया और उन्हे सशक्त बनने पर जोर दिया। डॉ स्वाति चौहान द्वारा महिलाओ को सेवा, सम्मान, साहस और समर्पण के भाव से जीने और दृढ़ संकल्प लेकर भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।श्री देवडा सर द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन देते महिलाओ को बधाई दी और कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,या आर्थिक स्तर क्षेत्र हो  दोनो में उन्हें आगे आना होगा तभी वे अपने घर और बाहर दोनो जगह अपनी पहचान बना पाएंगी । नाबार्ड द्वारा सभी महिलाओ को महिला दिवस पर उपहार भेट किए गए ।श्री मति गायत्री वर्मा  द्वारा संचालन किया गया । । कार्यक्रम में पधारे अतिथियों व महिलाओ का आभार प्रकट नवीन वर्मा कंचन वेलफेयर एंड एजूकेशनल सोसायटी के संचालक द्वारा माना व साथ ही अतिथियों को संस्था की और से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।इस अवसर पर विशेष रूप से, श्री मति कविता  विश्वकर्मा , पार्षद वार्ड 26,श्री मति कला भाटी , श्री मति रमावती कुशवाह ,श्री मति ज्योति नागर, श्री मति स्मिता सोलंकी,यशोदा ,यशस्वी, मालवीय, योगेश मालवीय,श्री मति सुनीता वर्मा ,यास्मीन मिर्जा ,आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.