कार्यालय थाना यातायात जिला शाजापुर (म०प्र०)
— प्रेस नोट :-
शाजापुर शहरवासीयो में यातायात जागरुकता लाने हेतु यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा भाहर के विभिन्न स्थानो पर किया यातायात जागरुकता सेमिनार का आयोजन
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रादेशिक स्तर पर दिनांक 01 जनवरी 2004 से 15 जनकी 2024 तक सड़क सुरक्षा जागरुकता पछवा कर बायोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिला शाजापुर में भी सड़क सुरक्षा से संबंधिর यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने हेतु थाना यातायात पुलिस साजापुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
जिसकी कड़ी में बाज दिनांक 03 जनवरी 2004 को शाजापुर सहर स्थित ट्रामा सेंटर, ट्रैफिक पॉइंट, बस स्टैंड में वातायात जागरुकता सेमिनारों का आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद आमजनों को यातायात नियमों के बाते में जानकारी दी गई साथ ही उन्हे यातायात नियमों संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया। यातायात पुलिश द्वारा आयोजित सेमिन के अंतर्गत लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। यातायात वाना प्रभारी श्री रविशंकर वर्मा द्वारा मौजूद वाहन बालकों व आमजनों को दोपहिया वाहन चानाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट धारण करने के संबंध में प्रोत्साहित करने के साथ ही सभी को देलमेट धारण करने व चार पहिया वाहन में सवार सभी सथारियों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण किए जाने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
यातायात सड़क सुरक्षा जागरुकता पखवारे के अंतर्गत यातायत पुलिस साजापुर द्वारा यातायात नियमो के प्रचार प्रसार करने के साथ ही जन्य गतिविधिया भी की जा रही है। जिसमे मुख्यतः होलमेट ना पहनने वाले एवं सीट बेल्ट धारण नहीं कर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही कार्यवाही की जा रही है।
सड़क सुक्षा जागरुकता माह के अंतर्गत सभी वाहन चालकों से शाजापुर यातायात पुलिस विनव अपील करती है कि वह दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट चारण करें, गलत दिशा से वाहन ना चलाएं एवं यातायात नियमों का सदैव पालन कर पुलिस का सहयोग करें । एवं नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको पर कार्यवाही करते हुए 27 चालान राशी 9900 रुपये वसूल किये गये।
यातायात जागरुकता पखवाडा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सूबेदार रविशंकर वर्मा बाना प्रभारी यातायात एवं बाना यातायात स्टॉक उपस्थित रहा।
-कार्यालय पुलिस थाना यातायात शाजापुर
Q