थाना कालीपीठ पुलिस को मिली सफलता
*💐💐 प्रेस नोट 💐💐*
दिनांक 18.03.2024
थाना कालीपीठ पुलिस को मिली सफलता
*एक दिन में 01 स्थाई वारंट कराया तामील एवं 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अंकुर चौबे के नेतृत्व में थाना कालीपीठ पुलिस द्वारा प्रधान आरक्षक 64 देवीलाल दांगी के विश्वसनीय मुखविरों की सूचना पर माननीय जेएमएफसी न्यायालय राजगढ़ के प्रकरण नम्बर 573/2019 धारा 279, 337 भा. द. वि 184 MV एक्ट में जारी स्थाई वारंटी रामबाबू तँवर निवासी हमीरपुरा राजगढ़ को बिना देरी किये गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
इसी प्रकार थाना कालीपीठ के अपराध क्र.68/2024 धारा 323, 328, 307, 34 IPC मे आरोपी कमल सिंह तँवर, सोराम बाई तँवर निवासी हिनोत्या को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय राजगढ़ पेश किया ।
इसी प्रकार थाना कालीपीठ के अपराध क्र.59/2024 धारा 436,435,34 IPC मे आरोपी पलहवान सिंह तँवर निवासी पाडलिया थाना कालीपीठ को भियापुरा जोड़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजगढ़ पेश किया गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कालीपीठ उप निरीक्षक अंकुर चौबे, स. उ. नि. अशोक यादव व प्रधान आर 64 देवी लाल , प्रआर. 358 बालिस्टर, प्र.आर.312 हरपाल सिंह प्र.आर.462 गोपाल माली, आर.490 जय सिंह, आर.856 प्रशांत, आर.453 भागीरथ सिंह, आर.1003 रवि , सैनिक 230 रहिश का विशेष योगदान रहा है ।