नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा
*प्रेस नोट*
नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा जी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा व एसडीओपी नरसिंहगढ श्री उपेन्द्र कुमार भाटी जी के कुशल मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के लागू होते ही नवागत पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने जिले के सभी थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक स्थाई वारंट तामील करने हेतु निर्देशित किया है
जिसके पालन मे थाना मलावर पुलिस ने वारंटियों के धर पकड़ अभियान को तेज करते हुए 02 स्थाई वारंटी संजय पिता कैलाश साहू उम्र 28 साल निवासी ग्राम मलावर धारा 138NI act एवम नवल पिता लक्समीनारायण उम्र 38 साल निवासी ग्राम अमृतपुरा धारा 138NI act के वारंट तामील किए गए। जिसमे वारंटी नवल मीना का जेल वारंट तैयार होने से जिला जेल राजगढ दाखिल किया गया।
विशेष भूमिका थाना प्रभारी मलावर उप निरी राहुल रघुवंशी, प्रआर विनोद यादव, प्रआर संजय भार्गव, आर लोकेश, आर विशाल थाना मलावर की रही l