पुलिस की छवि को मजबूत करते हुए मिशन नारी शक्ति 4 के अन्तर्गत

0

*पुलिस की छवि को मजबूत करते हुए मिशन नारी शक्ति 4 के अन्तर्गत।*

*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*


*खमरिया-खीरी*
खमरिया थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार राय ने मित्र पुलिस की छवि को मजबूत करते हुए मिशन नारी शक्ति 4 के अन्तर्गत आज 6.01.2024 को सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया लखीमपुर खीरी की कक्षा 11 की छात्रा सोनम गुप्ता को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्‍यक्ष बनाया। मिशन शक्ति के क्रम में आज थानाध्यक्ष के आमंत्रण पर सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया की छात्राएं खमरिया थाने में पहुंचीं जहाँ मौजूद थानाध्‍यक्ष अजय कुमार राय ने सभी का स्‍वागत किया। साथ ही कक्षा 11 की छात्रा सोनम गुप्ता को एक दिन का कार्यवाहक थानाध्‍यक्ष बनाया। कार्यवाह थानाध्यक्ष ने मौके पर आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण का आश्वासन दिया।
कार्यवाह थानाध्यक्ष ने खमरिया कस्बे का भ्रमण कर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे लोगों का चालान किया और सड़क पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। थानाध्यक्ष महोदय के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने बहुत बहुत प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.