थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़
मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को थाना छापीहेड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया

0


थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़
*मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को थाना छापीहेड़ा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया*
             श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा(आईपीएस),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छापीहेड़ा निरीक्षक श्री राजेंद्रसिंह ठाकुर द्वारा थाना छापीहेड़ा में दर्ज अप क्र 118/24 धारा 379 के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। फरियादी रामबाबू मोंगिया निवासी मीनागांव ने अपनी मोटरसाइकिल हीरोहोंडा स्पेलेंडर नंबर MP39MD1974 कीमती 26500 रुपए चोरी के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थाने पर अपराध क्रमांक 118/24 धारा 379 IPC का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं जांच हेतु उक्त पुलिस टीम को रवाना किया गया सक्रिय मुखबिर तंत्र द्वारा सूचना मिली की खुजनेर रोड पर एक बाइक में आग लगी है जहां बिना देरी किए पुलिस टीम रवाना हुई एवं स्थानीय वीडियो कलेक्ट कर संदेही आरोपी की वीडियो में पहचान की गई एवं उक्त संदेही को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर ग्राम रनारा से पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जहां उससे पूछने पर उसने अपना नाम गिरिराज पिता सावरलाल दांगी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रनारा बताया उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया की छापीहेड़ा के रामपुरिया जोड़ से वह बाइक चोरी करके खुजनेर की ओर जा रहा था तभी अचानक रास्ते में बाइक गिर गई एवं उसमे आग लग गई और वह थोड़ी देर बाद बाइक को छोड़कर अपने गांव भाग गया पुलिस द्वारा जली हुई बाइक का चेचिस नंबर चेक किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल हीरोहोंडा स्पेलेंडर थाना छापीहेड़ा के अप क्र 118/24 धारा 379 IPC का चोरी गया मशरुका होने से उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
       उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी छापीहेड़ा राजेंद्र सिंह ठाकुर, एएसआई भेरूलाल दांगी, एएसआई प्रकाश चौहान, प्र आर फतेहसिंह, आरक्षक विवेक पाटिल, म आर चारु शर्मा का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.