गौवंश, सड़क या अन्य स्थानों पर दिखाई दे तो उन्हें सुरक्षित गौशाला पहुंचाएं – कलेक्टर सिंह

0
Tl

गौवंश, सड़क या अन्य स्थानों पर दिखाई दे तो उन्हें सुरक्षित गौशाला पहुंचाएं – कलेक्टर सिंह
—0000—
टीएल बैठक आयोजित
   आगर-मालवा, 15 जुलाई/जिले में गौशालाओं का बेहतर ढंग से संचालन हों, भूसा, चारे की पर्याप्त व्यवस्था रहें, सुचारू संचालन के लिए सतत् भ्रमण कर निगरानी रखी जाए, गौवंश, सड़क या अन्य स्थानों पर दिखाई दे तो उन्हें सुरक्षित गौशालाओं तक पहुंचाएं, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा के दौरान समाधानकारी निराकरण कर अच्छा प्रदर्शन करने पर पीएचई विभाग एवं विद्युत विभाग की सराहना की। इसके साथ उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को तत्काल अटेण्ड कर शिकायतकर्ता से चर्चा कर संतुष्टि पूर्वक बंद करवाने एवं पोर्टल पर जवाब दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग शिकायतकर्ता से बिना दूरभाष पर चर्चा के जवाब दर्ज नहीं करें, शिकायतकर्ता की संतुष्टी पर शिकायत बंद करवाई जाए। बैठक में विभागवार समयावधि के पत्रों के लम्बित पत्रों की जानकारी लेकर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित पत्रों का निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को जिले में अनाधिकृत डायवर्सन के प्रकरणों मे नियमानुसार शास्ति अधिरोपित कर वसूली की कार्यवाही करने तथा तहसीलदारों की आरआरसी वसूली का काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजनान्तर्गत प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश भी तहसीलदारों को दिए गए।
एक पेड़ माँ के नाम अभियान में लगाएं पौधें
  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिले में चल रहे एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सभी अधिकारी अधिकाधिक पौधारोपण करवाएं तथा पौधे का संरक्षण कर पेड़ बनाने का संकल्प भी लें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद पौधा-रोपण अभियान चलाकर खाली पड़ी शासकीय भूमि पर पौधारोपण करवाया जाए। पौधारोपण उपरांन्त वायूदूत एप्प पर पौधें के साथ फोटो भी दर्ज करवाएं।

छात्रावासों का भ्रमण करें
  कलेक्टर श्री सिंह ने जिला संयोजक को निर्देश दिए कि जिले में संचालित छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर रहने वाले बच्चों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लें तथा कमी मिलने पर दूर करवाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने स्व-रोजगार योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए सभी विभाग बैंकों से समन्वय कर योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.