थाना तराना पुलिस की वाहन चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
▪️ थाना तराना पुलिस ने वाहन चोरी में फ़रार तीन आरोपियों को किया गिरफ़्तार
▪️ आरोपी आदतन अपराधी पूर्व में भी करते रहे हैं वाहन चोरी की घटना ।
▪️आरोपिगणो से दो मोटरसायकल कीमती 85000/-रुपये की ज़प्त।
उज्जैन शहर में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कर उन्हें गिरफ़्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसीक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण पश्चिम) सुश्री पल्लवी शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग तराना श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रमेशचन्द्र कलथिया की टीम को वाहन चोरी के प्रकरण में फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण – फरियादी अनिल पिता छगनलाल कलोसिया जाति मेहतर उम्र 37 साल निवासी आलाउमरोद थाना कोतवाली जिला शाजापुर द्वारा दिनांक 10.04.24 को थाना तराना पर रिपोर्ट किया कि अज्ञात बदमाश वाईपास कनासिया नाका मोटरसाईकिल चुराकर ले गये, रिपोर्ट पर से थाना तराना पर अप क्रं 183/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त चोरी गई मोटरसायकल के संबंध में पूर्व में थाना नीलगंगा के अप.क्र.225/24 में गिरफ्तार आरोपीगण 1-मिथुन पिता जगदीश गोदेन जाति कंजर
2- बलवंत हाडा पिता विष्णु कंजर
3-गोविन्द पिता विष्णु हाडा जाति कंजर निवासीगण ग्राम इलियास खेडी थाना पिपलरावा जिला देवास द्वारा चोरी करना बताया गया था आरोपीगणों से अपराध में चोरी गई मोटरसायकल के संबंध में पुछताछ करते आरोपीगणों द्वारा पूर्व मे भी थाना तराना पर अप क्रं 185/24 धारा 379 भादवि में चोरी करना स्वीकार किया, थाना नीलगंगा में गिरफ्तार आरोपीगणों की न्यायालय उज्जैन से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर न्यायालय के आदेश से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
▪️जप्त मश्रुका –
दो मोटर सायकल
1. मोटरसायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक MP42MN5823 कीमती 45000/-रू
2. हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक MP13FN2894 कीमती 40000/-रू
कुल कीमती 85,000/-रू
▪️सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी रमेश कलथिया, सउनि. मंशाराम, रामेश्वर जाट, प्र.आर. माँगीलाल, आर. प्रकाश मेहता, भूपेन्द्र, दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।