उज्जैन पुलिस थाना उन्हेल पुलिस नें दो नाबालिक बच्चो को महज दो घंटों के भीतर दस्तयाब कर किया उनके माता–पिता के सुपुर्द।

0
Children in kidnepy

उज्जैन पुलिस
थाना उन्हेल पुलिस नें दो नाबालिक बच्चो को महज दो घंटों के भीतर दस्तयाब कर किया उनके माता–पिता के सुपुर्द।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना उन्हेल पर दिनांक 02/10/24  के करीब 3:00 बजे फरियादी ने सूचना दी कि फरियादी का लड़का उम्र 4 साल एवं लड़की उम्र 7 साल पिपलिया डाबी रोड पर खेलते–खेलते कही गुम गए हैं। उक्त सूचना पर थाना उन्हेल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने से एक टीम को बालक एवं बालिका की तलाश में रवाना किया गया करीब 02 घंटे तलाश करने पर  बच्चे पुराने बस स्टैंड  के पास मिल गए । जिन्हे उनके माता पिता को सुपूर्द किया गया ।

सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी उन्हेल उपनिरीक्षक श्री अशोक शर्मा, उप निरीक्षक एमएल मालविया एवं आर.1026 अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.