*_यूपी में बंपर नौकरी : 10 हजार 235 पदों पर आवेदन का मौका, PET पास युवा कर सकेंगे अप्लाई_*
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) वर्ष 2023-24 के लिए अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार में विभिन्न विभागों में यह भर्तियां निकाली गई हैं. इन भर्तियों में शामिल होने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए बेहतर मौका है. आयोग की तरफ से अभी तक प्रदेश के विभिन्न विभागों में मिलाकर 10 हजार 235 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें सबसे अधिक पद विभिन्न विभागों में सिविल इंजीनियर (जेई) पद के लिए 2847 विज्ञापन जारी किया गया है. इसके अलावा सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के लिए 1828 पद और विभिन्न विभागों में टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन सभी पदों पर भारती के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
पीईटी 2023 का परिणाम जनवरी में जारी हुआ था : यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि पीईटी 2023 का आयोजन बीते वर्ष 28 व 29 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में करीब 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों शामिल हुए थे. जिसका परिणाम इसी वर्ष में 31 जनवरी को जारी किया गया है. इन सभी अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नौकरी पाने के लिए इस अर्हता परीक्षा का अंकपत्र एक साल के लिए मान्य होता है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में अच्छे अंक के साथ स्कोर करते हैं उन्हें आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर अन्य परीक्षाओं में शामिल होने का मौका दिया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में भी मान्य है.
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए और अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में भर्ती का मौका देने के लिए आयोग ने सभी सरकारी विभाग को से खाली पदों की सूचना लेकर विज्ञापन जारी कर दिया है. जिसके लिए अगले 3 महीने तक आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में आवेदन की प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह तक समाप्त हो जाएगी. इसके बाद विभाग सभी जारी विज्ञापनों के लिए भर्ती प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू करेगा. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी पाने का यह एक बेहतर मौका है.
पीईटी 2023 के अंर्तगत इन पदों के लिए होनी है भर्ती
1) आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट – 1002 पद
2) सहायक स्टोर कीपर – 200 पद
3) सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक – 1828 पद
4) कनिष्ठ विश्लेषक(खाद्य) – 417 पद
5) कनिष्ठ विश्लेषक(औषधि) – 361 पद
6) मंडी परिषद सचिव श्रेणी 3 – 134 पद
7) टेक्निकल असिस्टेंट के – 3446 पद
8) जेई (सिविल) – 2847 पद
कुल पद – 10235
भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि : विभिन्न विभागों के कुल 1828 खाली पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया 13 मार्च तक फीस जमा करनी है. इसमें आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के नियंत्रण दिन सहायक लेखा के 668 पद (सामान्य चयन) व सहायक लेखाकार के 950 पद (विशेष चयन) व लेखा परीक्षा के 209 पद (सामान्य चयन) तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नियंत्रणाधीन सहायक लेखाकार के एक पद यानी कुल 1828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इसके अलावा सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन नियंत्रण दिन सहायक स्टोर कीपर के 199 पद तथा पुलिस आवास निगम लिमिटेड के तहत सहायक ग्रेड 3 का एक पद कल 200 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
आयोग ने जूनियर इंजीनियर जेई सिविल के 2847 पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर मई 2024 के लिए विज्ञान ऑनलाइन आवेदन 7 मई से शुरू होगा. जो 7 जून तक आयोजित किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया में आयोग ने अवर अभियंता सिविल मुख्य परीक्षा के तहत अवर अभियंता सिविल, सहायक विकास अधिकारी के 2819 पद व अवर अभियंता सिविल विशेष चयन के 28 पद के लिए विज्ञापन जारी किया है. आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में टेक्निकल असिस्टेंट की 3446 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. टेक्निकल असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 1 मई से सक्रिय होगा. 31 मई, 2024 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. वहीं शुल्क करने के लिए अभ्यर्थियों को 6 जून तक समय दिया गया है.