*//विधान सभा चुनाव 2023 मतगणना दिनाँक 03/12/2023 के दौरान पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था//*
*1.* ब्यावरा से राजगढ़ होते हुए राजस्थान जाने वाले सभी प्रकार के *भरी वाहन परिवर्तित मार्ग* ब्यावरा–पचोर–खुजनेर होते हुए जीरापुर/खिलचीपुर से राजस्थान जाएंगे l
*2.* खिलचीपुर/जीरापुर से राजगढ़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के *भारी वाहन परिवर्तित मार्ग* खिलचीपुर –छापीहेड़ा होते हुए खुजनेर –पचोर से भोपाल/ इंदौर जाएंगे l
*3.* *आपातकालीन सेवा वाहन* एंबुलेंस, डेयरी खाद्य वाहन, आर्मी कनवे एवं अन्य त्वरित स्वास्थ सेवा संबंधी निजी वाहनों के लिए यातायत व्यवस्था सामान्य रहेगा l
*4.* मतगणना में शामिल होने *ब्यावरा की ओर से* आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनो की पार्किंग
दारगाह मैदान निर्धारित किया गया है l
*5.* मतगणना में शामिल होने *खिलचीपुर की ओर से* आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनो की पार्किंग केंद्रीय विद्यालय मैदान निर्धारित किया गया है l
*6.* मतगणना में शामिल होने *खुजनेर की ओर से* आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनो की पार्किंग
मंडी प्रांगण निर्धारित किया गया है l
*7.* मतगणना में शामिल होने *कालीपीठ की ओर से* आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनो की पार्किंग पुराना बस स्टैंड कब्रस्थान मैदान निर्धारित किया गया है l
*8.* सभी विधान *सभा के प्रत्याशीयो* द्वारा प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनो की पार्किंग डायट परिसर निर्धारित है l
*नोट*
मार्ग परिवर्तन का समय दिनाँक 03/12/2023 के प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक एवं आवश्यकता अनुसार परिवर्तित किया जायेगा l