विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में नागरिकां की सहभागिता बढ़ाएं- कलेक्टर श्री सिंह

.।। समाचार।।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में नागरिकां की सहभागिता बढ़ाएं- कलेक्टर श्री सिंह
शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार हों
अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करवाने हेतु पहले से सर्वे कर चिन्हित करें
डाटा एंट्री कार्य समय पर किया जाए
विकासखंड स्तरीय अधिकारी शिविरों में अनिवार्य उपस्थित रहे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित
आगर-मालवा, 22 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिक सहभागी बन सके, इसके लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करे, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यात्रा के विकासखंड एवं पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन की तिथि एवं दिन की मुनादी करवाई जाए। जिन पंचायतों में शिविर आयोजित होना है,वहां नोडल अधिकारी मैदानी अमले के साथ पहले से सर्वे कर समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु चिन्हित करके रखें, ताकि चिन्हित व्यक्ति शिविर में उपस्थित होकर अपना आवेदन दे सकें। गांव स्तर पर उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, पात्रता पर्ची, आयुष्मान योजना, केसीसी आदि योजना में सर्वे कर पात्रता रखने वाले व्यक्ति को चिन्हित किया जाए।

कलेक्टर ने यात्रा हेतु विकासखंड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरो में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर शिविरों का सफल आयोजन करवाते हुए सभी कार्यवाही समय पर पूर्ण करवाए। विशेषकर शिविरों में उपस्थित व्यक्ति एवं योजनाओं में प्राप्त आवेदनों की डाटा एन्ट्री समय पर और सही-सही हो, कार्यक्रम में वीवीआईपी की उपस्थिति की एन्ट्री भी पोर्टल पर अनिवार्यतः की जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि अनुभाग स्तर पर यात्रा नोडल की बैठक लेकर सभी कार्यवाही समय पर पूर्ण करने हेतु पाबंद करे। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में सभी बीएमओ, बीईओ, सीडीपीओ एवं अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी तथा महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर अनिवार्य उपस्थित रहे, अनुपस्थित रहने की दशा में उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित की जाए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उनके आयुष्मान कार्ड शिविरों में बनवाए, स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ शिविर में उपस्थित रहकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करें, साथ ही जिन व्यक्तियों की पात्रता पर्ची नहीं बनी है उनकी पात्रता पर्ची जारी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों में अविवादित बंटवारा, नामांकन एवं सीमांकन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके आवेदन भी प्राप्त करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लैंड लिंक एवं ई-केवायसी की कार्यवाही भी शिविरों में पूर्ण की जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की अब तक की प्रगति की जानकारी दी तथा नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों से संबंधित सभी डाटा एन्ट्री करें तथा शिविरों में लोगों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष फोकस करे।
बैठक में एसडीएम आगर श्री सत्येंद्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण वरवडे सहित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-128