वृंदावन में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारी वाहनों के प्रवेश पर लगेगा प्रतिबंध*
वात्सल्य ग्राम में मनाए जा रहे षष्ठीपूर्ति महोत्सव में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य व सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवागमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने 31 दिसंबर से दो जनवरी तक के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर से वृंदावन में आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगेगा। वहीं आगरा- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से आने वाले वाहन वृंदावन में प्रवेश नहीं करेंगे।
✒️ *एक जनवरी को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रहेगी रोक*
वाराणसी। एक जनवरी को बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर रोक रहेगी। यह निर्णय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की बैठक में लिया गया। साथ ही, श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वह अनावश्यक सामान लेकर बाबा दरबार न आएं। एक जनवरी को पासधारक नियमित दर्शनार्थियों को मंगला आरती के बाद नंदू फारिया गली से विश्वनाथ धाम में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं नए साल के पहले दिन मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
✒️ *फरवरी से बंद होगा गूगल मैप्स का असिस्टेंट ड्राइविंग मोड*
आगामी फरवरी 2024 में गूगल मैप्स का असिस्टेंट ड्राइविंग मोड बंद हो जाएगा। इसके तहत एप में एक डैशबोर्ड मिलता था जिसमें मीडिया सजेशन, ऑडियो कंट्रोल और मैप आदि दिखते थे। जल्द ही एक नया यूजर इंटरफेस मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एप में बदलाव का कोड मिला है। गूगल मैप्स का यह फीचर खासतौर पर उनके लिए था, जिनके पास कार है।