व्यापारी से नगदी से भरा बैग लुट करने वाले  पुलिस की गिरफ्त में

0

👉 *व्यापारी से नगदी से भरा बैग लुट करने वाले  पुलिस की गिरफ्त में*
👉  *व्यापारी से लुट कर भागे अपराधी को जनता की मद्दत से पकडा*
   👉 *थाना सुठालिया व्दारा 01 अपराधी  के खिलाफ की कार्यवाही*

*राजगढ़–*दिनाँक 30 मई 2024  -* 

              पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अपराधीयो की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा ( भापुसे. ) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी राजगढ़ श्रीमति नेहा गौर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया  के नेतृत्व में थाना सुठालिया पुलिस टीम  को जनता की मद्दत से गल्ला व्यापारी से नगदी रकम वाला बैग लुट करने वाले अपराधी अंकित मीना को मय लुटा गया माल के जप्त  करने में सफलता प्राप्त हुई ।    
                 दिनांक 30/05/24 को फरियादी मनोज पिता रमेशचन्द जैन  निवासी वार्ड क्रमांक 06 सुठालिया ने रिपोर्ट किया कि सुठालिया मे मण्डी गेट के पास मेरी गल्ला खरीदने की दुकान है । आज दोपहर करीब 01.30 बजे की बात है मै अपनी दुकान पर बैठा था । दुकान पर खंदी के करनसिह सौंधिया भी बैठे थे । मेरी दुकान पर मेरे पैसे रखने का काले रंग का छोटा बैग जिसमे मेरे पिताजी रमेशचन्द का आधार कार्ड और उनकी पैंशन की पासबुक और करीब 1500 रुपये (एक,दो,दस के खुल्ले पैसे) रखे थे । तभी वहां पर ग्राम गिंदौरहाट का अंकित मीना जिसे मै जानता हूँ आया और मेरे कंधे मे टंगा मेरे काले रंग का बैग जिसमे करीब 1500 रुपये मेरे पिताजी का आधार कार्ड और पैंशन की पासबुक उसे छुडाकर भागा मैने उसे पकडने की कोशिश करी तो दौड लगाकर भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 158/24 धारा 392 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
              अपराधी अंकित मीना के भागने पर वहाँ पर खडी जनता के व्दारा लगातार पीछा करने पर आमपुरा रोड सुठालिया पर अंकित मीना को पकडा गया ,लुट की पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुचकर अपराधी अंकित मीना से लुटा गया एक काले रंग का बडा बैग जिसमें कुल रकम 1003 रुपये व सैविंग पासबुक  जो रमेशचन्द पिता गोपीलाल जैन के नाम से है एवं एक आधार कार्ड जो रमेशचन्द पिता गोपीलाल जैन के नाम से जप्त किया गया  है   ।

*अपराधी का नाम पता विवरण अपराधिक रिकार्ड*

अपराधी  *अंकित पिता तेजसिह मीना उम्र 21 साल निवासी ग्राम गिंदौरहाट थाना सुठालिया जिला राजगढ*  के खिलाफ पूर्व में पंजीबद अपराध निम्न है

*1-* अपराध क्रमांक 125 /22 धारा 13 gambling act     
      
*2-* अपराध क्रमांक 442 /23 धारा 294 506 भादवि. 3(1) द, 3(1)(ध) , 3(2)(va)  SC/ST Act


*सराहनीय कार्यवाही  —*   उक्त कार्यवाही में सहयोग करने में थाना सुठालिया जिला राजगढ़ से थाना प्रभारी सुठालिया निरीक्षक श्रीमति राधिका भगत , उप निरीक्षक कर्मवीर सिह  , प्रधान आरक्षक सतीश त्यागी   , प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिह , प्रधान आरक्षक अशीष दुवे , आरक्षक सचिन , आरक्षक रामस्वरूप   सैनिक सुमेर सिंह   व जनता के लोग श्री  नारायण सिंह सोंधिया ,  श्री महेंद्र भिलाला शंकर लोधी ,  श्री विशाल जैन  व अन्य जनता के सहयोगियों की महत्वपुर्ण भुमिका रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.