चिन्तामण राठौर,बने आगर मालवा,भाजपा,जिला अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं,में  उत्षाह,

0

चिन्तामण राठौर,बने आगर मालवा,भाजपा,जिला अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं,में  उत्षाह,

मौकापरस्त कार्यकर्ता हुए ध्वस्त

hindidisatta.in हिंदी सत्ता

*पहली बार जिला अध्यक्ष के रूप में सोयत क्षैत्र को मिला प्रतिनिधित्व*
आगर.भाजपा संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुवें संगठन के कार्यो में सक्रिय भूमिका निभानें वालें चितामण राठौर को विधानसभा चुनाव से पूर्व महात्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुवें भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया हैं।प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत शर्मा ने चितामण राठौर सोयतकलॉ को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। वर्ष 1984 में राष्ट्रीय स्यम सेवक संघ से जुडनें के बाद से अनेक पदों पर रहते हुवें जिला कार्यवाहक रहे। वर्ष 1986 में बजरंग दल नगर संयोजक,1988 से 1990 तक नगर कार्यवाहक,1990 से 1995 तक खण्ड कार्यवाहक,1995 से 1999 तक तहसील कार्यवाहक,1999 से 2000 तक जिला बोद्विक प्रमुख,2002 से 2008 तक जिला कार्यवाहक,2009 से 2012 तक सुसनेर भाजपा मंडल अध्यक्ष,2013 में सुसनेर विधानसभा प्रभारी,2014 से 2016 तक जिला प्रशिक्षण प्रमुख,2017 से 2020 तक जिला प्रशिक्षण प्रमुख एवं वर्तमान में किसान मोर्चा जिला महामंत्री के पद पर पदस्थ हैं। इनकी नियुक्ति के बाद लंबे समय से संगठन में बदलाव चल रही चर्चा पर विराम भी लग गया हैं। संगठन में हुवें इस बदलाव के बाद सुसनेर क्षैत्र की राजनीति में बडे बदलाव के संकेत भी मिल गए हैं। ऐसे में आने वालें समय में कई बडे बदलाव भी देखने को मिलेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.