जनजातीय,गौरव दिवस,को लेकर,अधिकारियों,की ड्यूटी, लगाई,आगर-मालवा,
11 नवम्बर/भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) 15 नवम्बर के अवसर पर में जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित जनजातीय महा-सम्मेलन कार्यक्रम में जिले से जनजातीय वर्ग के नागरिक सहभागिता करेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह सेंगर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मार्गदर्शन में 14 नवम्बर की रात्रि 08ः00 बजे से 16 नवम्बर तक कार्य करने हेतु विकास खण्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बड़ौद के मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु विकास खण्ड आगर में ईई पीडब्ल्यूडी ईशान निगम तथा बड़ौद में एसडीओ डब्ल्यूआरडी बड़ौद मुकेश मीणा की ड्यूटी लगाई है। अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर-नलखेड़ा के मार्गदर्शन में कार्य करने हेतु सुसनेर विकासखण्ड में एसडीओ पीडब्ल्यूडी दिवाकर पांडे एवं नलखेड़ा विकास खण्ड में एसडीओ डब्ल्यूआरडी अनमोल टोपो की ड्यूटी लगाई ह
