*जनपद मुख्यालय सुसनेर में ग्रामीण विकास विकास अंतर्गत फ्लैगशिप योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

*जनपद मुख्यालय सुसनेर में ग्रामीण विकास विकास अंतर्गत फ्लैगशिप योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगर- 12 जनवरी 2024 को जनपद पंचायत सभाकक्ष सुसनेर में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में महात्मा गाधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), एवं निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की गई।।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सुसनेर श्री राजेश शाक्य , जिला समन्वयक-एसबीएम पवन स्वर्णकार, परियोजना अधिकारी-मनरेगा मनीष सिंह तंवर, प्रभारी आवास योजना सन्तोष आचाले, व ब्लॉक के सहायक यंत्री, एपीओ मनरेगा, व सभी योजना प्रभारी ब्लॉक स्तर , उयन्त्री व सभी सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।।
सर्व प्रथम मनरेगा योजना अन्तर्गत प्रगतिरत स्वीकृत अमृत सरोवर, कैच-द-रैन, पुष्कर धरोहर जीर्णोद्वार कार्य, देवारण्य, वृक्षारोपण एवं विगत वर्षो के मिट्टी आधारित कार्यो की उपयंत्रीवार समीक्षा कर डेडलाईन निर्धारित कर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
कतिपय पँचायत अच्छी प्रगति की प्रंशासा की गई, तथा जिन पंचायतो में प्रगति अभी नही लाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त कर उन्हे इस दिशा में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए गए।।
मनरेगा अंतर्गत सक्रिय लेबर का शतप्रतिशत आधार सीडिंग व आधार सत्यापन एवं आधार आधारित भुगतान करने के लिए भी सचेत किया। मनरेगा से संलग्न श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित किये के निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में ऐसे आवास जिनकी तृतीय किश्त जारी होने के उपरांत भी आवास पूर्ण नही होने पर ब्लॉक समन्वयक व नामांकित नोडल अधिकारियों से सेक्टरवार समीक्षा की जाकर इस सप्ताह के लक्ष्य पूर्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रगति दैनिक रूप से शाखा प्रभारी को अवगत कराने व समय-सीमा में आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए।।
प्रगतिरत निर्माण कार्यो में मुख्यतः स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्र, जो सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यो में से उन्हें समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु सहायक यंत्री उपयंत्री को निर्देश दिये गये।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा में मुख्यतः प्रगतिरत् सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की उपयंत्रीवार समीक्षा की गई एवं निर्मित होने वाले सभी स्वच्छता परिसर समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता से किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। स्वच्छता परिसर के संचालन के लिए पंचायत अथवा समूह को संचालन हेतु सौपनें के निर्देश दिये गये। जहॉ कार्य अपूर्ण है, उनके तथ्यों सहित विश्लेषण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अवगत कराने के निर्देशित किया गया।
जाकर स्वच्छता कवरेज
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु शासन निर्देशों के अनुरूप कचरा प्रबंधन हेतु सेग्रेशन शेड निर्माण की उपयंत्रीवार समीक्षा की गई, मनरेगा व 15 वॉ वित्त के अभिसरण से स्वीकृत सेग्रेशन शेड को समय-सीमा पूर्ण कराये जाने हेतु पाबंद किया।
योजनावार, ग्राम पंचायतवार सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतो की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायतो में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायतीराज, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की लंबित सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण कर शिकायतों को संतुष्टीपूर्वक बंद कराये जाने के निर्देश संबंधित योजना प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक को दिये गये।
वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना में लिए गए घटकों में ग्रे-वाटर प्रबंधन हेतु सामुदायिक सोकपिट, व्यक्तिगत सोकपिट, किचन गार्डन जो कि मुख्यतः मनरेगा व 15 वॉ वित्त आयोग निधि की पेजजल व स्वच्छता हेतु उपलब्ध टाइड फंड राशि से किये जाने हेतु GPDP में प्राथमिकता से कार्ययोजना में लिए गए कार्य को प्रविष्ट कराये।।
अंत में बैठक समाप्ति के पूर्व उपस्थित ब्लॉक स्तर के शाखा प्रभारियों, व सहायक यंत्री को उपयंत्री वार उनके प्रभार की पंचायत एवं कार्यो की समीक्षा समय-समय पर किये जाने व आगामी जिला स्तर की समीक्षा बैठक में प्रगति व रणनीति के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये।