तीन,चरणों, में होंगे पंचायत, चुनाव ईवीएम, से होंगे पंचायत, चुनाव,

0

तीन,चरणों, में होंगे पंचायत, चुनाव ईवीएम, से होंगे पंचायत, चुनाव,

71398 कुल मतदान केंद्र

9 जिलों में एक चरण में हरदा, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर भोपाल में

7 जिलों में 2 चरणों में होंगे जिनमें बुरहानपुर, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, श्योपुर, देवास

36 जिलों में अगले राउंड में होंगे।

प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी रहेंगे।

दूसरे पड़ोसी विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी कराएंगे चुनाव।

24 घंटों की बजाय 48 घंटे पहले प्रचार बंद होगा।

सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान।

मतदाताओं को पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र रखना होगा अनिवार्य।

55000 evm का होगा ग्राम पंचायत चुनाव में इस्तेमाल।

जनपद और जिला सदस्यों के लिए ईवीएम से होगा मतदान जिला केंद्र पर होगी मतगणना।

हर एक पंचायत के लिए एक ईवीएम एक्स्ट्रा रिजर्व में होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.