नवागत, कलेक्टर, एवं एसपी, ने हेलीपेड, स्थल का निरीक्षण, किया आगर-मालवा, 08 जून/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह, चैहान, के मंगलवार, 09 जून को जिले में
प्रस्तावित भ्रमणकार्यक्रम के दृष्टिगत सुसनेर में बनाए गए हेलीपेड का आज नवागत कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को हेलीपेड स्थल पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ हेलीपेड से स्थानीय कार्यक्रम स्थल तक जाने के रास्ते पर भी चाक-चोबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने हेलीपेड पर कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस बाॅक्स एवं सेनेटाईज की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री सगर द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम मनीष जैन, एसडीओपी सुसनेर, यातायात थाना प्रभारी सोनू बडगुर्जर, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं तहसीलदार मौजूद रहे।
।। समाचार।।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
आगर-मालवा, 08 जून/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 09 जून, मंगलवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री सिंह सुसनेर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगें।
कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 9 जून को प्रातः 10ः30 बजे भोपाल से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11ः10 बजे आगर-मालवा जिले के सुसनेर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री सिंह प्रातः 11ः40 बजे सुसनेर से हेलीकाॅप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट