भारत,देश, के छत्तीसगढ़, राज्य के सरगुजा, और सूरजपुर, जिले में
राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन की सहयोगी संस्था जय धरती मां फाउंडेशन के टीम के द्वारा भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा और सूरजपुर जिले में इस कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में खाने की सामग्री, तैयार खाना,हेन्ड सेनेटाइजर और हाथ धोने के साबुन नि शुल्क जरूरतमंदो को दिये जा रहे हैं
संस्था के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी साहू ने बताया कि हमारी संस्था इस कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में जरूरतमंदो को हर संभव मदद दे रही है इस सेवा को देने के लिए बर्तमान में इन दोनों जिलों में हमारे 15-15 कार्यकर्ता लगे हुए हैं जो स-समय लोगों की सेवा कर रहे हैं।
श्री श्याम बिहारी साहू ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा गावों की बेरोजगार महिलाओं से माक्स बनवाकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम लोगों को भी स-समय उपलब्ध कराया जा रहा है है हमारी संस्था अभी तक लगभग 7500 माक्स नि शुल्क बाट चूकी है और आगे भी बाटने की तैयारी में जुटी हुई है।
श्री शाहू ने बताया कि इन दोनों जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों पर हमारी संस्था के द्वारा बाल्टी, जग एवं सेनेटाइजर नि शुल्क उपलब्ध कराया गया है कि वहां कोरोना से बचाव के लिए सफाई उपकरण की कमी न रहे।
इस तरह इस संस्था द्वारा इस कोरोना महामारी के विकट परिस्थितियों में अभी तक 1100 लोगों को तैयार खाना भी खिलाने का काम किया जा चूका है और आगे भी ये कार्य जारी रहेगा।
श्री साहु ने बताया कि हमारी संस्था राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन की सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है एवं महासंघ के द्वारा दिये गये आदेशों का पालन करती है और बर्तमान समय में हमारी संस्था को राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ युनियन के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार मिला है और इस पद को हमारी संस्था जिम्मेदारी पुर्वक सम्मभाल रही है।
भारत,देश, के छत्तीसगढ़, राज्य के सरगुजा, और सूरजपुर, जिले में जय धरती मां फाउंडेशन, की टीम कर रही है जरूरतमंदो, की मदद|