मतदान,के दिन 2-2 घंटे,के अन्तराल,में भेजी जाएगी मतदान,प्रतिशत की जानकारी,

0

मतदान,के दिन 2-2 घंटे,के अन्तराल,में भेजी जाएगी मतदान,प्रतिशत की जानकारी,

मतदान के दिन 2-2 घंटे के अन्तराल में भेजी जाएगी मतदान प्रतिशत की जानकारी
डीईओ, आरओ एवं मतदान केन्द्र स्तर पर कम्यूनिकेशन दल ने की मॉक-ड्रिल
आगर-मालवा, 10 नवम्बर/मतदान के दिन प्रत्येक 02-02 घंटे के अन्तराल में निर्वाचन आयोग के मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट भेजी जाने हेतु डीईओ, आरओ एवं मतदान केन्द्र स्तर पर कम्यूनिकेशन दल द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से मॉक-ड्रील की गई।
कम्यूनिकेशन नोडल डीआईओ आरजू परिहार ने मॉक-ड्रील के दौरान कम्यूनिकेशन दल को अवगत कराया कि मतदान के दिन प्रत्येक 02-02 घंटे के अन्तराल में मतदान प्रतिशत की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। जिसमें महिला एवं पुरूष मतदान प्रतिशत की अलग-अलग जानकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र से फोन पर प्राप्त की जाएगी। इस दौरान नेटवर्क स्थिति भी देखी गई। मॉक-ड्रील में डीईओ, आरओ एवं मतदान केन्द्र स्तरीय कम्यूनिकेशन दल ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.