बाराबंकी,राष्ट्रीय, NGO महासंघ, युनियन, प्रदेश, उपाध्यक्ष, शाहिस्ता, जी2020

0

बाराबंकी,राष्ट्रीय, NGO महासंघ, युनियन, प्रदेश, उपाध्यक्ष, शाहिस्ता, जी

**बाराबंकी शाइस्ता अख़्तर (समाज सेविका) सचिव मोहम्मद सईद मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ व इंडियन रेड क्रॉस बाराबंकी कोविड19 डिप्टी टीम लीडर के लगातार किये गए प्रण को आगे बढ़ाते हुई लगातार सभी के सहयोग से लॉक डाउन के समय में जरूरत मंद गरीब,असहाय रिक्शा, मजदूर व फकीरों आदि को भोंजन का पैकेट बांटा तथा जरूरत मंद गरीब,असहाय को बांटने के लिए दिया तथा

सभी लोगो से यह अपील किया गया घरों से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर दे हाथ न मिलाए सभी को प्रणाम करें व अगर किसी को भोजन नही मिल पा रहा है या कोई बाहर से स्वयं के घर या पास-पड़ोस में आया है तो डायल 112 व 05248226071 पर फोन कर जरूर बताए अगर समस्या का निराकरण नही होता है

तो संस्था के लोगो से संपर्क करे तथा आप सभी लोग नियमो का पालन करे गे तो स्वयं व आस-पड़ोस के लोग स्वच्छ,स्वस्थ व सुरक्षित रहें गे ।

इसीक्रम में इंडियन रेडक्रॉस कोरोना टीम के स्वयं सेवक घर घर जा कर दवाएं पहुँचाने का कार्य कर रहें हैं दवा पहुँचाने के वक्त कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय भी समझाये जा रहे हैं।

रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव प्रदीप सारंग के मार्गदर्शन में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र तक सेवा विस्तार किया गया है।
*यह सेवा अभी केवल बाराबंकी नगर, जहांगीराबाद, रामसनेही घाट, हरख, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, रामनगर,तक सीमित है।


लोगों तक खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण करने में समाजसेविका सहित सहयोगी सरवर रिज़वी, सगीर भाई, डॉ0 शकील, डॉ0 जावेद,धीरज गुप्ता, शिवानी शुक्ला,राधा, विमल,दीपक, विनोद, मोनू, गुले सबा, जमाल कामिल, आदि।**

Leave A Reply

Your email address will not be published.