लोकायुक्त,उज्जैन,की कार्यवाही,की गई भ्रष्टाचारी,बाबू को पकड़ा,

0

लोकायुक्त,उज्जैन,की कार्यवाही,की गई भ्रष्टाचारी,बाबू को पकड़ा


ट्रेप दिनाक 26/10/2023
*नाम आवेदक- श्री राहुल पाटीदार
*पता-* ग्राम मलोडा तहसील बडनगर जिला उज्जैन

*व्यवसाय -कृषक
*आरोपी -श्री शैतान सिंह निनामा पद – ग्रामीण उद्यानकी विस्तार अधिकारी बड़नगर
*ट्रेप दिनांक -26.10.2023
*ट्रेप रिश्वत राशि* – 20000
घटना स्थल– कोठी महल के सामने उज्जैन जिला उज्जैन
*कार्य का विवरण – आवेदक राहुल पाटीदार एवं उसके चचेरे भाई परमानंद पाटीदार से श्री निनामा द्वारा सब्सिडी की राशि 420000/ ट्रांसफर करने की एवज में 15% रिश्वत की मांग की जा रही थी जिस पर आवेदक ने एस पी लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा साहब से शिकायत की जिसका सत्यापन कराया गया सत्यापन मै शिकायत सत्य पायी गई आवेदक के अनावेदक से चर्चा करने पर वह ₹50000 लेने पर सहमत हो गया उसकी पहली किस्त के रूप मै आज 20000 रु लेते हुए ट्रैप हुआ
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री तालान DSP
ट्रेप दल के सदस्य – dsp राजेश पाठक सहित 12 सदस्यीय टीम

Leave A Reply

Your email address will not be published.