लौकी,पुरवा गांव,में आई बरात में रंजिश,के चलते बरात,में जमकर,हुआ मार पीट,

0

लौकी,पुरवा गांव,में आई बरात में रंजिश,के चलते बरात,में जमकर,हुआ मार पीट,

निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की खास रिपोर्ट

धौराहरा-खीरी
धौराहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौहा के गांव लौकी पुरवा में 02-05-2023 को मिही पुरवा बहराइच से आई बारात में रंजिश के चलते बरात में जमकर हुआ मार पीट। और इससे पहले 28-04-2023 को घर की महिला सुमन पत्नी भागीरथ जो की कुछ रीति रिवाज के चलते कमल किशोर पुत्र श्री राम के यहां सुमन पूजन हेतु कमल किशोर पुत्र श्रीराम के यहां। गई थी। वहां पर कमल किशोर के घर की औरतें सुमन को मारने लगी तभी सुमन वहां से जान बचकर अपने घर वापस भाग आई। और एप्लीकेशन लिखवा कर। थाना धौराहरा में दिया। जिसमें कोई कार्यवाही नही हुई कार्यवाही ना होने की वजह से कमल किशोर अनेकों तरह की बातें व विवाह अच्छी तरह से ना होने देने की बात कही और एप्लीकेशन देने पर कार्यवाही ना होने की वजह से कमल किशोर के हौसले और भी बुलंद हो गए और 02-05-2023 को आने वाली बरात में जमकर मार पीट भी हुआ जिसमें मिहींपुरवा बहराइच से आऐ हुए कुछ बराती गणों को चोटे भी आई है। यदि 28-04-2023 की घटना में यदि पुलिस कार्यवाही करती तो फिर से ये घटना नही होती क्या यूपी की पुलिस एक घटना को अनजान बनाकर दूसरी घटना का इंतजार करती है। क्या यही है। यूपी की पुलिस
ब्यूरो-रिपोर्ट धौराहरा-खीरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.