सिखेड़ा,थानाप्रभारी,निरीक्षक,राकेश कुमार सिंह,लगातार वांछित अपराधियो,पर लगाम एवं अपराधीक,तत्वों पर कस रहें शिकंजा,
उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चले आ रहें अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल मार्ग निर्देशन में सिखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के द्वारा लगातर कई अच्छे गुड वर्क देकर जनता का विश्वास अर्जित किया हैं तो वांछित अपराधियो भी पर लगाम कसी हैं तथा अपराधीक तत्वों पर अपना शिकंजा भी कसा हुआ हैं। अपराधीक तत्वों व वांछित वारंटियों की धड़पकड़ के लिए मुज़फ्फरनगर पुलिस ने जनपद भर में अभियान चलाया हुआ हैं ओर आज भी सिखेड़ा थानाप्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने एक गैंगस्टर के मामले में वांछित चले आ रहें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।सिखेड़ा पुलिस की माने तो थाना सिखेडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाछित अभियुक्त को दौराने चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व तलाश वाछिंत के दौरान दबिश में अभियुक्त को उसके मकान से गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गये अभियुक्त भूरा उर्फ दीपांशू पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नंगला मुबारिक थाना सिखेडा मु0नगर को जेल भेज दिया हैं।