सुशासन,टीम,के सेक्टर,अधिकारियों,ने ग्रामीणों,को प्रेरित कर कोविड-19 वैक्सीन,के टीके लगाएं,आगर-मालवा,
11 नवम्बर/आगर-मालवा जिले को पूर्ण वैक्सीनेटेड जिला बनाने हेतु कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय सुशासन टीम द्वारा अपने स्तर से प्रयास कर नागरिकों का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है, ताकि जिले में सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन के दोनों डोज समय पर लगाए जाकर, शीघ्र शत्-प्रतिशत टीकाकरण वाला जिला बनाया जा सके। गुरूवार को अपने भ्रमण के दौरान सुशासन टीम के सेक्टर अधिकारियों ने गांवों में घर-घर सम्पर्क कर लोगों से वैक्सीनेशन के दोनों डोज के बारे में जानकारी ली तथा जिन घरों में वैक्सीनेशन के डोज से छूटे हुए व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए उन्हें टीकाकरण केन्द्र भेजकर टीके लगवाएं।
ग्राम पंचायत कसाई देहरिया के सेक्टर अधिकारी विजय कुमार जैन ने कोविड-19 वैक्सीन के सेकंड डोज से छूटे हुए व्यक्तियों से सम्पर्क कर केन्द्र पर ले जाकर टीकाकरण करवाया गया। साथ ही ग्रामीणों को समझाईश दी कि सभी व्यक्ति निर्धारित तिथि में वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा ले, कोरोना से पूर्ण सुरक्षा तभी होगी, तब दोनों डोज लगे होंगे। इसलिए आवश्यक है कि अपने दोनों डोज समय से लगवाकर, कोरोना के भय से मुक्त हो। इस दौरान सुशासन सेक्टर अधिकारी ने कुपोषित बच्चे अनमोल से भेंट कर माता-पिता को बच्चे को एनआरसी में भर्ती करने की सलाह दी, ताकि बच्चा शीघ्र सुपोषित हो सके। इस दौरान बच्चे का वजन भी किया गया।