सोशल, वेलफेयर ट्रस्ट, के निदेशक डाँक्टर, वसीम रजा, ने किया वृक्षारोपण,

0

सोशल, वेलफेयर ट्रस्ट, के निदेशक डाँक्टर, वसीम रजा, ने किया वृक्षारोपण

दिलदार नगर गाजीपुर (यूपी)। सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक / प्रबंध निदेशक डाक्टर वसीम रजा ने शुक्रवार पांच जून को दिलदार नगर स्थित करीमपुरा कार्यालय के सामने वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के डायरेक्टर डॉ0 वसीम रजा ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व की बिगड़ती पर्यावरण स्थिति चिंता का विषय है।

अगर पर्यावरण इसी तरह प्रदूषित होता रहा तो मानव जाति ही नहीं पशु पक्षियों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा, इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधे लगाने जरूरी हैं। साथ ही पौधों की देखभाल भी की जाए। जिससे हरियाली रहे और हमें शुद्व वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत की सभ्यता वनों की गोद में विकासमान हुई है। हमारे यहां ऋषि मुनियों ने इन वृक्ष की छांव में बैठकर ही चिंतन मनन के साथ ही ज्ञान के भंडार को मानव को सौपा है।

वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पहुँचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपार जल राशि प्रदान करता है। वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी और संतुलित बनाए रखता है। देश के हर जागरूक नागरिक का कर्त्तव्य बनता है कि वह अपने लिए और अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण जरूरी करे।
वसीम रजा ने कहा कि पौधरोपण को मिशन के रूप में लेकर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारिय व सदस्य गावँ गावँ जाकर लोगों को पौधरोपण के महत्व को बता कर जागरूकता लाने का काम करेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण को बल मिल सके। पिछले साल 2019 मे विश्व पर्यावरण दिवस एक बीस पेड़ लगाने वाले व्यक्ति को निःशुल्क सदस्यता व सम्मानित करने की शुरूआत की गई थी उन्होंने हुए कहा कि जो व्यक्ति बीस पेड़ लगता है तो उसे निःशुल्क ट्रस्ट की सदस्यता मिलेगी और सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.